राणा सांगा जयंती को लेकर आगरा पुलिस ने टाइट की सुरक्षा व्यवस्था, खरीदे गए नए हेलमेट और डंडे

Share This

आगरा में 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर करणी सेना और क्षत्रिय समाज ने रामी गढ़ी में भूमि पूजन कर शुरुआत की। आयोजन स्थल पर टेंट लगने का काम भी शुरू हो चुका है। करणी सेना का दावा है कि इस कार्यक्रम में लगभग तीन लाख लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम सनातन हिंदू महासभा के बैनर तले किया जाएगा, जिसे पुलिस प्रशासन ने अनुमति दे दी है, लेकिन साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था की काफी तैयारी

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने संभावित भीड़ और संवेदनशीलता को देखते हुए तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था तैयार की है। इस सुरक्षा घेराबंदी के तहत 1200 हेलमेट और 1000 डंडे मंगवाए गए हैं। आयोजन स्थल कुबेरपुर और शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सिटी जोन को विशेष निगरानी में रखा गया है।

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है। करणी सेना द्वारा डंडा, भाला, तलवार और लाइसेंसी हथियार लाने की अपील की गई थी, जिसके चलते कई भड़काऊ पोस्ट करने वालों की पहचान की गई है। इन लोगों को नोटिस भेजा गया है और कुछ सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक कराए गए हैं।

कई लोगों को किया गया चिन्हित

पुलिस ने करणी सेना के सक्रिय सदस्य ओकेंद्र राणा सहित 22 लोगों को चिह्नित किया है। इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। ओकेंद्र के घर तक नोटिस पहुंचाने के लिए पुलिस भिवानी (हरियाणा) तक गई, लेकिन वह वहां नहीं मिला। साथ ही, सपा सांसद रामजीलाल सुमन के निवास के बाहर भी पीएसी तैनात रहेगी, ताकि कोई विरोध प्रदर्शन वहां तक न पहुंच सके। एमजी रोड पर भी अतिरिक्त सुरक्षा घेरा बनाया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *