लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ADG जोन पीयूष मोर्डिया ने MIRZAPUR में की समीक्षा बैठक

Share This

 

लोक सभा चुनाव तैयारी की समीक्षा बैठक करने जिले में पहुंचे एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया को पुलिस कार्यालय पर गार्ड द्वारा सलामी दी गई। पीयूष मोर्डिया ने डीआईजी, एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल चुनाव कराने के लिए निर्देश दिया। कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जायेगा।

पुलिस पहले से ही तैयारी में जुटी हुई

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी विभाग चुनावी तैयारी में लग गए है। इन्हीं तैयारी का जायजा लेने एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया का आगमन जिले में हुआ। पुलिस लाइन के मनोरंजन सभा कक्ष में पुलिस अधीक्षक और अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि जनपद में पुलिस पहले से ही तैयारी में जुटी हुई है। चुनाव के दौरान अवैध मादक पदार्थ कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही चुनाव में बाधा पैदा करने वालों को पकड़ा जा रहा है। उन्हें पाबंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान बाहर से आने वाली पैरामिलिट्री फोर्स के रुकने की व्यवस्था के लिए विभिन्न कॉलेजों के प्रधानाचार्य से वार्ता जारी है। जिले में आने वाले सुरक्षाकर्मी जब यहां से जाएं तो वह अपने मन में जनपद की एक अच्छी छवि लेकर जाएं । इसकी भी व्यवस्था की जा रही है ।

सकुशल और शांतिपूर्ण चुनाव अपने जोन में

एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने कहा कि चुनाव संपन्न करने का पुराना अनुभव है। यह अनुभव इस बार के चुनाव में भी काम आएगा। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सकुशल और शांतिपूर्ण चुनाव अपने जोन में संपन्न कराने में सफल हो जाऊंगा। बताया कि वाराणसी जोन में 625 किलोमीटर का एरिया हैं। जो अन्य राज्यों छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार व मध्य प्रदेश से जुड़ा हुआ है। इन राज्यों के साथ समन्वय गोष्ठी हो चुकी है। इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगे भी वार्ता होगी । पड़ोसी राज्य अपने बॉर्डर पर पुलिस समन्वय बनाकर ड्यूटी करेंगे। गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस उप महा निरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, आर.पी.सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सहित अन्य अधिकारीगण, शाखा प्रभारी व शाखाओं में नियुक्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे । अपर पुलिस महानिदेशक ने बैंक प्रबधकों, सर्राफा व्यवसायी, व्यापार मंडल के पदाधिकारी व पत्रकारों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याएं को सुना। लोगों को हर सम्भव मदद, सुरक्षा एवं सहयोग का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *