अयोध्या आ रहे राम भक्तों से लखनऊ के एडीजी ने की खास अपील

Share This

उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में जब से भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बना है, तब से वहां भक्तों का तांता लगा है। लोग भारी तादाद में रामलला के दर्शन को वहां पहुंच रहे हैं। हर दिन अयोध्या में लाखों लोगों का आवागमन हो रहा है। बावजूद इसके पुलिस विभाग ने वहां की व्यवस्था को काफी अच्छी तरह से संभाल रखा है। इसी क्रम में अब एडीजी लखनऊ जोन पीयूष मोदिया ने अयोध्या आने वाले भक्तों से खास अपील की है। उन्होंने सभी से पुलिस का सहयोग करने का भी अनुरोध किया है।

एडीजी ने की अपील

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के एडीजी ने अनुरोध करते हुए लोगों से कहा है कि, मैं श्रद्धालुओं से अनुरोध करना चाहूंगा कि वे दर्शन के लिए आते समय अपने सूटकेस और बैग न लाएं और उन्हें अपने स्थान पर ही रखें। इससे यह सुनिश्चित होगा कि यहां किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।

आगे उन्होंने कहा कि, यदि आप सामान लेकर आ रहे हैं और सामान किसी अन्य स्थान पर रखना संभव नहीं है तो आप इसे नागरिक सहायता केंद्रों पर जमा कर सकते हैं और लॉकर सुविधा का भी उपयोग कर सकते हैं।

पुलिस के पास है प्लान

आगे उन्होंने ये भी कहा कि अयोध्या में दर्शन के लिए आने वाली अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के पास एक विस्तृत भीड़ प्रबंधन योजना है। यही वजह से कि लाखों लोगों के आने के बादवूद हमने माहौल को बिगड़ने नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *