DGP रैंक के IPS की बेटी को एयरपोर्ट पर किया गया गिरफ्तार, वजह जानकर होगी हैरानी

Share This

कर्नाटक कैडर के DGP रैंक के IPS अधिकारी के. रामचंद्र राव की बेटी और कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री रान्या राव को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। रान्या के पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया गया, जिसमें 14 किलो सोने की छड़ें और 800 ग्राम सोने के गहने शामिल थे।

इसलिए हुआ शक

जानकारी के मुताबिक, रान्या दुबई से लौट रही थीं और उनकी बेल्ट और कपड़ों में सोना छिपाया गया था। जांच एजेंसियों को उन पर पहले से ही शक था, क्योंकि वो 15 दिनों में चार बार दुबई गई थीं।

जांच के दौरान पाया गया कि उन्होंने काफी मात्रा में सोना पहना हुआ था और कुछ सोने की छड़ें अपने कपड़ों में छिपाई थीं। इस मामले में रान्या राव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

14 किलो सोने के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर धरी गई ये एक्ट्रेस, DGP रैंक के IPS अधिकारी की है बेटी

IPS ने खुद को किया मामले से अलग

IPS के. रामचंद्र राव, जो कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में महानिदेशक के पद पर हैं। उन्होंने इस मामले से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें या उनके परिवार को रान्या और उसके पति के व्यवसाय के बारे में कोई जानकारी नहीं है। राव ने स्वीकार किया कि उनकी बेटी ने उन्हें शर्मिंदा किया है और अगर किसी कानून का उल्लंघन हुआ है, तो कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

IPS के. रामचंद्र राव का जन्म 7 मई 1966 को आंध्र प्रदेश में हुआ था। उन्होंने M.Sc और PhD की पढ़ाई पूरी की और 1993 में UPSC परीक्षा के माध्यम से IPS बने। 1994 में उनकी नियुक्ति कर्नाटक कैडर में हुई और अपने करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *