82,000 वॉलेंटियर्स रखेंगे सोशल मीडिया पर नजर, ताकि न बिगड़े माहौल, Bareilly ADG का आदेश जारी

Share This

 

बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रमित शर्मा ने होली, रमजान, चैत्र नवरात्रि और ईद-उल-फितर जैसे आगामी त्योहारों को देखते हुए सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में सोशल मीडिया सेल के सभी जिम्मेदार अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में बताया गया कि बरेली जोन में 82,000 से अधिक डिजिटल वॉलंटियर्स सोशल मीडिया पर नजर रखेंगे, ताकि किसी भी तरह की आपत्तिजनक या भ्रामक जानकारी फैलने से रोका जा सके।

अफवाहों का तुरंत हो खंडन

एडीजी ने निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की 24 घंटे निगरानी की जाए। यदि कोई असामाजिक तत्व गलत जानकारी फैलाता है, तो तुरंत उसका खंडन कर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया का उपयोग मर्यादित तरीके से करने की हिदायत दी गई है, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, एडीजी ने मीडिया से संवाद बनाए रखने और किसी भी घटना की सत्यापित जानकारी जल्दी साझा करने पर जोर दिया, ताकि अफवाहों को रोका जा सके। उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों में अच्छे चरित्र वाले सोशल मीडिया यूजर्स को डिजिटल वॉलंटियर्स के रूप में जोड़ने का सुझाव दिया।

इतने वॉलेंटियर्स करेंगे मदद

वर्ष 2015 में मेरठ में शुरू हुआ यह डिजिटल वॉलंटियर्स प्रोग्राम अब बरेली जोन में भी सफलतापूर्वक चल रहा है। यह जनसहयोग त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा। इस अभियान के अंतर्गत बरेली के 7959, बदायूं के 7044, पीलीभीत के 4340, शाहजहांपुर के 9702, मुरादाबाद के 10416, रामपुर के 13986, अमरोहा के 7906, संभल के 5750, बिजनौर के 15229 कुल 82332 डिजिटल वॉलंटियर्स नजर रखेंगे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *