उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक कार चालक ने पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। दरअसल, पहासू थाना क्षेत्र में अलीगढ़ चौराहे पर वाहनों की जांच कर रहे तीन दरोगा और दो सिपाहियों पर एक कार चालक ने कार चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिसकर्मियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर जिले के अलीगढ़ चौराहे पर पुलिसकर्मी जांच कर रहे थे। इसी दौरान वहां से हुड़दंग मचाते हुए एक कार निकली। जब पुलिसकर्मियों ने कार को रोकने की कोशिश की चालक ने पुलिसकर्मियों के ऊपर ही कर चढ़ाने का प्रयास किया।
इस दौरान बड़ी मुश्किल से तीन दरोगा और दो सिपाहियों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। घटना के बाद, पुलिस टीम ने हुड़दंग मचाने वाले कार सवारों को गिरफ्तार कर लिया।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है, आरोपियों से पूछताछ जारी है, और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।