UP POLICE में तैनात सिपाही ने पहली पत्नी को धोखा देकर रचाई दूसरी शादी

Share This

 

उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) जनपद में एक पुलिस कांस्टेबल (Constable) ने शादीशुदा होने के बावजूद एक युवती को धोखा देकर उससे शादी रचा ली। वहीं, जब युवती को सिपाही की असलियत पता चली तो उसने आरोपी पति के खिलाफ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

फोन पर बातचीत शुरू हो गई

झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी छाया वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मेट्रोमोनियल साइट के जरिए पिछले साल उसकी मुलाकात मथुरा के जज कॉलोनी निवासी सत्येंद्र यादव पुत्र वदन सिंह से हुई। सत्येंद्र पुलिस में सिपाही है। इन दिनों उसकी तैनाती इटावा में है। तहरीर में बताया गया कि इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई। इस बीच सिपाही ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। वहीं, परिवार की सहमति से झांसी स्थित एक होटल में उन दोनों ने शादी कर ली। कुछ समय तक दोनों में सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन बाद में सिपाही सत्येंद्र के बर्ताव में बदलाव आने लगा। दोनों में विवाद होने पर छाया के पिता जब सत्येंद्र के गांव पहुंचे तब उनको पता चला कि सत्येंद्र पहले से शादीशुदा है। यह बात लौटकर उन्होंने छाया को बताई। यह सुनकर छाया के होश उड़ गए। दूसरी शादी की बात मालूम चलने पर दोनों में विवाद होने लगा। आखिरकार परेशान होकर छाया ने डीआईजी से सिपाही की शिकायत कर दी। वहीं, उनके निर्देश पर सीपरी बाजार पुलिस ने सिपाही सत्येंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *