UP Police में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, IPS जे रवींद्र गौड़ को मिली आगरा की कमान

Share This

उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में लगातार तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज अचानक से एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाई गई। इस लिस्ट में आगरा के पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह का तबादला कर दिया गया। उनकी जगह गोरखपुर के आईजी जे रवींद्र गौड़ को आगरा का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। इनके अलावा भी प्रदेश के कई आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इस तबादला एक्सप्रेस के चलने के बाद एक बार फिर से महकमे में हड़कंप मच गया है।

इनको मिला तबादला

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को छह आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया जिसमें आगरा के कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह शामिल हैं। उनकी जगह गोरखपुर के आईजी रेंज जेंएल रवींद्र गौड़ को आगरा का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। प्रीतिंदर सिंह का तबादला करके उन्हे डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।

इनका नाम भी लिस्ट में शामिल

इस तबादला लिस्ट के अनुसार, प्रयागराज के आईजी रेंज प्रशांत कुमार द्वितीय को अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद प्रतीक्षारत चल रहे प्रेम कुमार गौतम को प्रयागराज का आईजी रेंज बनाया गया है। वहीं गौतमबुद्धनगर के अपर पुलिस आयुक्त सुरेश राव कुलकर्णी को गोरखपुर का आईजी रेंज बनाया गया है। कारागार विभाग में तैनात शिवहरि मीना को गौतमबुद्धनगर में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। सभी को जल्द से जल्द कार्यभार संभालने का आदेश जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *