फतेहपुर के 15 थानों और चौकियों को मिले नए दरोगा, कानून व्यवस्था सुधारने की पहल

Share This

फतेहपुर जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एसपी अनूप सिंह ने बड़ा कदम उठाया है। जनपद के विभिन्न थानों और चौकियों में लंबे समय से खाली चल रहे दरोगाओं के पदों को भरने के लिए पुलिस लाइन से 34 उपनिरीक्षकों की तैनाती की गई है।

इनका हुआ तबादला

जानकारी के मुताबिक, 10 मई को बिंदकी कस्बा चौकी प्रभारी के रूप में तैनात किए गए दरोगा निकेत भारद्वाज का स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है। हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में हुए हत्याकांड की जांच के चलते उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। अब उनकी जगह दरोगा राजनारायण को बिंदकी कस्बा चौकी की कमान सौंपी गई है।

इसके अलावा, अनीस कुमार और राजेश कुमार यादव को खागा कोतवाली में तैनात किया गया है। वहीं, विनय प्रकाश तिवारी, अरुण कुमार सिंह, मोहनलाल को थाना खखरेरू भेजा गया है। थाना किशनपुर में भूनेश्वर कुमार, चंद्रपाल सिंह और अजय कुमार सिंह की तैनाती हुई है।

थाना सुल्तानपुर घोष में संजीव कटारिया, अजब सिंह चौहान, ईश्वर चंद्र और सत्यदेव सिंह की तैनाती की गई है, जबकि थाना धाता में मनोज कुमार सिंह, गोविंद सोनकर, मोहर सिंह और अंजनी कुमार पांडेय को भेजा गया है।

इनका नाम भी शामिल

इसी क्रम में मनोज कुमार, पंकज कुमार सिंह और समयनाथ तिवारी को थाना जाफरगंज तथा सुरेश सिंह यादव और आकाश मिश्रा को थाना ललौली में तैनात किया गया है। थाना चांदपुर में नंदलाल और जावेद खां, थाना हथगाम में मनीष कुमार सिंह व हीरालाल, और थाना असोथर में रमेश चंद्र व रामशीष यादव की तैनाती हुई है।

इसके अतिरिक्त, प्रेम कुमार पाठक, विनोद कुमार और संजय कुमार यादव को थाना जहानाबाद, कनक कुमार तिवारी को थाना बकेवर और संतोष कुमार मिश्रा व अवध नारायण यादव को थाना औंग भेजा गया है।

एसपी अनूप सिंह ने बताया कि यह तैनातियां जनपद की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में की गई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *