UP: दुनिया को अलविदा कह चुके 130 हिस्ट्रीशीटर पुलिस के रिकॉर्ड में जिंदा, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

Share This

लोकसभा चुनाव कुछ ही दिन में शुरू होने वाले हैं। ऐसे में पुलिस विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, अब प्रदेश में अफसरों ने अपराधियों का सत्यापन शुरू कर दिया है, इसकी मदद से ही चुनाव में पुलिस अपराधियों पर कड़ी नजर रख पाएगी। इसी क्रम में अब मुरादाबाद पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें ये अपनी जान गंवा चुके 130 हिस्ट्रीशीटर पुलिस के रिकार्ड में जिंदा मिले हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया तो सच सामने आया है। अब पुलिस मृत हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट बंद कर रही है।

कराया जा रहा सत्यापन

जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी है तो वहीं पुलिस प्रशासन भी चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की तैयारियों में जुट गया है। इस पहल के अंतर्गत हिस्ट्रीशीटरों का भी सत्यापन कराया गया जा रहा है।

जांच में पता लगा है कि, जनपद में कुल 750 हिस्ट्रीशीटर पुलिस के रिकार्ड में हैं। ऐसे में पुलिस की टीमें सिविल लाइंस, मझोला, कटघर, कोतवाली, नागफनी, गलशहीद, मुगलपुरा, मूंढापांडे, भगतपुर, भोजपुर, डिलारी, ठाकुरद्वारा, कांठ, छजलैट, बिलारी, कुंदरकी, मैनाठेर और सोनकपुर थाने की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया।

130 हिस्ट्रीशीटर रिकॉर्ड में जिंदा

इस जांच में ये बात सामने आई कि,130 हिस्ट्रीशीटर की मौत पहले ही हो चुकी है। हैरानी की बात है कि इनमें कोई एक साल पहले तो कोई दो साल पहले ही मर चुका है। बावजूद इसके पुलिस रिकॉर्ड में सभी जिंदा थे। जिले में 428 हिस्ट्रीशीटर ऐसे हैं, जो अभी भी सक्रिय हैं। जबकि 105 अपराध की दुनिया को छोड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *