गाजियाबाद के नेहरूनगर स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम में BJP के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर के तमाम प्रबुद्ध वर्गों के लोग भी सम्मेलन में शामिल हुए। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कांवड़ यात्रा का जब निर्णय था, बहुत कठिन निर्णय था। इससे पहले इस पर बैन था। कोई राज्य कांवड़ यात्रा नहीं निकलने दे रहा था। हम सरकार में आए तो सब पहले से तय था। कागजी प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, बस उसे लागू करना था। हमने अधिकारियों से पूछा- क्या बैठक हुई? क्या तय हुआ? उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा नहीं निकलेगी। इस पर हमने कहा कि हम यहां ताली बजाने के लिए नहीं आए हैं। हम यहां भजन गाने के लिए नहीं आए हैं। भजन गाने के लिए हमारा मठ है। हमें जब गाना होगा, मठ में जाएंगे। शासन में आए हैं तो शासन दमदार तरीके से चलेगा। जिसको काम करना होगा, हमारे साथ काम करेगा। जिसको काम नहीं करना होगा, वो छुट्टी ले और जीवनभर के लिए छुट्टी मैं सेंशन करुंगा। मेरी डिक्शनरी में न शब्द नहीं है। और फिर कांवड़ यात्रा शानदार तरीके से निकली। प्रयागराज कुंभ में 24 करोड़ लोग आए। अयोध्या श्रीराम मंदिर के अब तक डेढ़ करोड़ श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। ये सब आपके एक वोट से संभव हुआ।’
गाजियाबाद कमिश्नरेट का पुलिस रिकॉर्ड
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 1998 में जब सांसद था तब गाजियाबाद आने में हम हिचकते था उसके दो कारण थे जिसमे एक अपराध और दूसरा गंदगी लेकिन आज गाजियाबाद स्मार्ट सिटी में नंबर वन आता है और गाजियाबाद कमिश्नरेट का पुलिस रिकॉर्ड सबसे अच्छा उदाहरण बन रहा है। सरकार की पहल से आज बिल्डर, बायर्स को समय पर मकान दे रहे हैं। पहले कोई गाजियाबाद नहीं आना चाहता था, आज कोई गाजियाबाद छोड़ना नहीं चाहता। गाजियाबाद के बगल में जेवर में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है।
प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे #UttarPradesh के मुख्यमंत्री #YogiAdityanath ने #Ghaziabad पुलिस की करी जमकर तारीफ.. आप भी सुनिए क्या बोले सीएम…@ghaziabadpolice @homeupgov @myogiadityanath pic.twitter.com/UQ6F2poQO7
— PoliceMediaNews (@policemedianews) March 28, 2024