DGP प्रशांत कुमार अयोध्या पहुंच गए हैं। वे आगामी 9 अप्रैल से आरंभ हो रहे नौ दिवसीय राम जन्मोत्सव को लेकर कर रहे है तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। राम जन्मोत्सव को लेकर रामजन्मभूमि में बैठक करेंगे।इस दौरान रामलला के परिसर में राम मंदिर ट्रस्ट और सुरक्षा से जुड़े हुए अधिकारियों के साथ बैठक होगी।17 अप्रैल को मनाया जाएगा राम जन्मोत्सव का मुख्य पर्व है। यह पहला ऐसा अवसर है जब राम जन्मोत्सव पर रामजन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में उत्सव में शामिल होने का अवसर लाखों श्रद्धालुओं को प्राप्त हो सकेगा।इस बीच एडीजी जोन लखनऊ अमरेंद्र सेंगर ने रामजन्मभूमि पहुंच एसएसपी अयोध्या राज करन नैय्यर के साथ राम मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।
डेढ़ लाख लोग रोज रामलला का आशीर्वाद लेने
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के बाद इस बार की रामनवमी अर्थात राम जन्मोत्सव ऐतिहासिक होगा। इस उत्सव को राम मंदिर, कनक भवन,श्रीरामवल्लभाकुंज,दशरथ महल और लक्ष्मण किला सहित 10 हजार मंदिरों में बेहद धूमधाम से मनाया जाएगा।उत्सव के अंतिम तीन दिन भक्तों की भीड़ करीब 30 लाख से ज्यादा होने का अनुमान है। महोत्सव की तैयारी में जिला प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट जुट गया है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन लगभग डेढ़ लाख लोग रोज रामलला का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। राम नवमी के मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के आने और जाने के मार्ग के साथ-साथ बेहतर सुविधा और सुरक्षा को लेकर बैठक में मंथन होना है। बैठक के पहले राम नगरी का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है।