सीमा हैदर लगातार मामले में पाकिस्तान से क्यों आया Noida Police को खत

Share This

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने पति के आरोपों को लेकर इस बीच सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने नोएडा पुलिस को पत्र लिखा है. गुलाम ने अपने वकील के जरिए मांग की है कि सीमा हैदर का ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट करवाया जाएगा. साथ ही गुलाम ने सीमा हैदर के खिलाफ दर्ज मामले में गवाह बनने की अपील की है. गुलाम हैदर ने अपने पत्र में सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत आने के पीछे के मकसद पर सवाल खड़ा किया है. सीमा हैदर पर गुलाम ने 18 लाख का मकान 12 लाख में बेच कर आने का आरोप लगाया है. साथ ही गुलाम ने अपने बच्चों से मिलने की गुहार लगाई है.

तीन करोड़ रुपये का नोटिस जारी

सीमा पर उसने धोका देकर पाकिस्तान आने का आरोप लगाया है. गुलाम हैदर ने आपने वकील मोमिन मालिक के माध्यम से पत्र भेजा है. बता दें कि हाल ही में गुलाम ने सचिन और सीमा को तीन-तीन करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया था. एक मीडिया संस्तान को सीमा हैदर और उसके पति गुलाम हैदर ने इंटरव्यू दिया था. यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वायरल इंटरव्यू में दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

पाकिस्तान में मेरी जान को खतरा

सीमा हैदर ने गुलाम हैदार से कहा था कि सीमा की चिंता मत करो, न ही बच्चों की चिंता कीजिए, हम सभी भारत में काफी खुश है. वायरल इंटरव्यू में गुलाम हैदर ने सीमा से कहा था कि भारत में सीमा की जान को खतरा है. सचिन और सब लोग उसे मारते हैं. इसपर सीमा हैदर ने बोला था कि अगर कहीं खतरा है तो पाकिस्तान में मेरी जान को खतरा है. मुझे वहां मारा जा सकता है. सीमा हैदर ने यह भी कहा था कि कितनी बार पाकिस्तान में हैदर ने मुझे मारा था, तुम्हें याद होगा गुलाम, वो दिन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *