यूपी में अलविदा की नमाज और आगामी त्यौहारों के चलते यूपी पुलिस को अलर्ट किया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को अलविदा की नमाज पर सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न होने के दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी को शांति समितियों के सदस्यों और धर्मगुरूओं के साथ बैठक करने और संवेदनशील स्थानों पर भ्रमणशील रहने को कहा है। साथ ही साफ किया है कि किसी नई परम्परा की अनुमति न दी जाए और असामाजिक तत्वों की सूची बनाकर निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। वहीं दूसरी तरफ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सड़क पर नमाज न अदा करने की अपील की है।
प्रमुख स्थलों पर फुट पेट्रोलिंग के साथ
डीजीपी ने अपने निर्देश में कहा- पुलिस हर छोटी-बड़ी सूचना पर मौके पर जाए। थाना प्रभारी से लेकर मजिस्ट्रेट तक संयुक्त रूप से विवादित स्थानों का भ्रमण करें। प्रमुख स्थलों पर फुट पेट्रोलिंग के साथ बीडीएस टीम, स्नाईफर डॉग्स द्वारा एण्टीसेबोटाज चेकिंग करने के साथ क्यूआरटी टीमों को स्ट्रेटेजिक प्वाइंट पर तैयारी की हालत में रखा जाए। सड़क पर न पढ़े नमाज- मौलाना खालिद रशीद फरंगी महलीमौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि यह रमजान का आखिरी जुमा होता है।
अपने घर वालों के लिए दुआएं करे
इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया ने सबसे यह गुजारिश है कि जो एडवाइजरी जारी की है, उस पर अमल करें। हर नमाजी जल्द से जल्द मस्जिद पहुंच जाए और इस बात का ध्यान रखें की सड़कों पर नमाज न अदा की जाए। इससे ट्रैफिक को कोई परेशानी न होने पाए, सबसे अपील है कि अपने और अपने घर वालों के लिए दुआएं करे। अपने मुल्क की तमीरो तरक्की हिफाजत के लिए दुआ करें और फिलिस्तीन में अमनो अमान और पूरी दुनिया में शांति के लिए दुआएं की जाए।