मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पुलिसकर्मियों को नियमित फुट पेट्रोलिंग करने के सख्त निर्देश का असर दिखने लगा है। बीते छह माह (अप्रैल से सितंबर) तक प्रदेश में पैदल गस्त के जरिये 38,93,386 स्थानों पर चेकिंग की गयी। इस दौरान करीब 2.09 करोड़ लोगों की तलाशी ली गयी, जिसमें 17,690 अवैध असलहे, 7,416 अवैध वाहन और 9,85,186 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
इस दौरान पुलिस ने 88,486 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 78,633 मुकदमे दर्ज किए गए। इसके अलावा 15,04,977 शोहदों के अभिभावकों को बुलाकर चेतावनी दी गयी, जबकि 6,79,534 अवैध अतिक्रमण को हटाए गए। डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि बीते छह माह में जोन और कमिश्नरेट में पैदल गस्ती अभियान चलाया गया।
LGइस दौरान सबसे ज्यादा लखनऊ जोन ने कार्रवाई की। वहीं गोरखपुर दूसरे, वाराणसी तीसरे, बरेली चौथे और कानपुर जोन पांचवे स्थान पर रहे। इसी तरह कमिश्नरेट में भी लखनऊ आगे रहा। वाराणसी दूसरे, कानपुर तीसरे, आगरा चौथे और गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पांचवे स्थान पर रहा