पुलिस कर रही थी मौत की जांच, 19 साल बाद जिंदा मिला पूर्व नौसैनिक, हैरान कर देगी ये कहानी

Share This

,पुलिस की फाइलों में न जाने कितने ही ऐसे मामले दर्ज हैं, जिनके खुलासे ने पुलिस के साथ-साथ आम जन को भी हैरान किया. ऐसा ही मामला दिल्ली में सामने आया है. दरअसल, 19 साल पहले यानी साल 2004 में दिल्ली पुलिस ने एक शख्स की मौत के मामले में जांच शुरू की थी. अब इस मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस भी दंग रह गई, जिस शख्स की मौत को लेकर इतने साल तक जांच पड़ताल हो रही थी, वो शख्स पुलिस को जिंदा बरामद हो गया. उसने खुद को मृत घोषित करके एक बड़ी साजिश रची थी. आरोपी एक पूर्व नौसेना कर्मचारी है. जिसे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जिस शख्स को पकड़ा है. उसकी शिनाख्त बालेश कुमार के तौर पर हुई है. वो गांव पत्ति कल्याण, समालखा, पानीपत (हरियाणा) का रहने वाला है. उसने वर्ष 2004 में कथित तौर पर खुद को मृत घोषित कर दिया था. लेकिन वो अभी भी जिंदा है.

क्राइम ब्रांच को छानबीन में असली कहानी पता चली. दरअसल, आरोपी बालेश कुमार के खिलाफ दिल्ली के थाना बवाना में हत्या मामला दर्ज था और थाना तिलक मार्ग में उसके खिलाफ दिल्ली में चोरी करने का एक मामला दर्ज था. इन दोनों ही मामलों के चलते बालेश फरार था. अब इस मामले में क्राइम ब्रांच ने एफआईआर नंबर 232/2023 दर्ज की है. जिसमें आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 474 और 120बी के तहत मुकदमा लिखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *