वाराणसी: एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह का वीडियो वायरल, बोले-‘व्यक्तिगत मत हो खाल खिंचवा लूंगा यहीं पर’

Share This

बीएचयू गेट पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान पुलिस से नोकझोंक का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह कहते सुने जा रहे हैं कि व्यक्तिगत मत हो, खाल खिंचवा लूंगा। हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि अमर उजाला नहीं करता है।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रविवार को बीएचयू गेट पर प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि जम्मू कश्मीर में दिवंगत अग्निवीर को शहीद का दर्जा दिया जाए। प्रदर्शनकारी राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इसी बीच एसीपी भेलूपुर पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को हटवाने लगे। 28 सेकेंड के वायरल वीडियो के मुताबिक, एसपी व प्रदर्शकारियों के बीच नोंकझोंक होती है। प्रदर्शनकारी कुछ कहते हैं। इससे नाराज एसीपी भेलूपुर कहते हैं कि प्रदर्शन करिए, लेकिन व्यक्तिगत न होइए। इससे प्रदर्शनकारी हंगामा और नारेबाजी करते हैं। इसी बीच एसीपी कहते हैं कि व्यक्तिगत मत होना, खाल खिंचवा लूंगा यहीं पर। इसके साथ ही वीडियो बंद हो जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तरह-तरह के कमेंट भी किए जा रहे हैं।

एडिटेड है वीडियो
रविवार को बीएचयू गेट पर कुछ बाहरी तत्व प्रदर्शन में शामिल होकर माहौल खराब कर रहे थे। उन्हें समझा कर हटाया जा रहा था। 28 सेकेंड का वायरल वीडियो एडिटेड है।- प्रवीण सिंह, एसीपी भेलूपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *