गाजियाबाद में PM मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे RapidX ट्रेन को हरी झंडी, UPPOLICE के 5000 जवानों की होंगे तैनात

Share This

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी 20 अक्टूबर को देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन का गाजियाबाद में ह्री झंडी देंगे. प्रधानमंत्री मोदी के गाजियाबाद दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम की जमीन से लेकर आसमान तक कड़ी निगरानी की जाएगी.

आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित होगा

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल के अलावा सड़क, रूफ टाप पर जवान और ड्रोन को तैनात किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाजियाबाद आने के तीन संभावित रूट हैं. जिसमें साहिबाबाद स्टेशन से वह दुहाई डिपो रैपिडएक्स से जाएंगे. जिसके चलते शुक्रवार को यहां आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित होगा. वहीं जनसभा स्थल को जर्मन हैंगर से कवर होगा, जिससे कोई अनधिकृत प्रवेश न हो सके. जनसभा स्थल को सीसीटीवी कैमरों से कवर कर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा.

रैपिडएक्स के 17 किमी रूट पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान एनएसजी की एंटी ड्रोन यूनिट आसमान पर निगरानी रखेगी. जिससे इस इलाके में कोई ड्रोन न उड़ पाए. बता दें कि इसके अलावा रैपिडएक्स के 17 किमी रूट पर सड़क, रूफटॉप ड्यूटी के साथ रास्ते में पड़ने वाली हरनंदी नदी में भी जवान नाव के साथ गश्त करेंगे. इसके साथ ही इस पूरे रूट पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी. जिससे कोई सुरक्षा में सेंध न लगा सके.

5000 जवानों की होगी तैनाती

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के दौरान रूट पर 5000 सुरक्षाकर्मी को तैनात किया जाएगा. पीएम मोदी एसपीजी के घेरे में होंगे. इसके बाद एनएसजी और फिर पुलिस व पीएसी के जवानों को पीएम मोदी के सुरक्षा घेरे में लगाया गया है. इसके अलावा बाहर से 50 एसीपी व सीओ को भी गाजियाबाद भेजा जाएगा. साथ ही 10 खोजी कुत्ते, एंटी माइन्स, एंटी सबोटाज, जैमर के साथ एटीएस, एसटीएफ और आइबी के अधिकारियों को भी सुरक्षा में लगाया गया है. कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए आज या कल एसपीजी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *