सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर योगी सरकार में केबिनेट मंत्री बन गए और पांच मार्च को उन्होंने मंत्री पद की शपथ भी ले ली. मंत्री बनाए जाने के बाद ओपी राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि आपको किसी भी थाने में दिक्कत नहीं होगी. आप पीला गमछा ओढ़कर जाना, पुलिस वालों को आपकी शक्ल में ओपी राजभर की शक्ल दिखाई देगी. थाने जाकर बता देना मंत्री जी ने भेजा है. इस बयान के बाद उनके कार्यकर्ताओं ने इस बात को सीरियस ले लिया हुए सीधे पहुँच गए थाने लेकिन वहां जो हुआ उसके बाद कार्यकर्ता नाराज होकर धरने पर बैठ गए.
दारोगा जी ने कार्यकर्ता का
प्रदेश के फर्रुखाबाद थाने में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां टशन के साथ गले में गमछा डालकर सुभासपा का एक कार्यकर्ता नवाबगंज पुलिस थाने में पहुंच जबरदस्ती गलत पैरवी करने लगा. जिसके बाद ठाणे पर तैनात दारोगा ने उनके कार्यकर्ता का गमछा छीन लिया और मोबाइल रखवा लिया. SBSP नेताओं का आरोप है कि दारोगा जी ने राजभर जी की पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया. इस कथित घटना के बाद कार्यकर्ता स्टेशन के थाने के बाहर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
“जब थाने में पीला गमछा लगाकर जाओगे तो दारोगा जी…
दरअसल, ओपी राजभर के द्वारा कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए कहा गया था कि, “जब थाने में पीला गमछा लगाकर जाओगे तो दारोगा जी को तेरे चेहरे में ओमप्रकाश राजभर नजर आएगा. उन्होंने कहा था, “थाने पर जाओ तो सफेद नहीं पीला गमछा लगा कर जाओ. बाजार में 20-25 रुपये का मिलता है. आज जिस मुकाम पर मैं खड़ा हु डीजी और एसपी, डीएम को भी पावर नहीं है कि वो हमसे पूछे आपने भेजा है या नहीं भेजा है.” सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था।