प्रदेश के जौनपुर में बीजेपी नेता प्रमोद कुमार यादव के हत्या को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से सचिन नामक कुख्यात बदमाश घायल हो गया, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया गया. बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा, जिंदा कारतूस,चार मोबाइल फोन व दो स्कार्पियो वाहन बरामद किया है.
पिछले कई दिनों से तलाश कर रही थी
जौनपुर में बीजेपी के जिला मंत्री रहे प्रमोद यादव की गत 7 मार्च को हुई हत्या में शामिल एक बदमाश सचिन यादव नामक शूटर की हत्या कांड संलिप्तता की खबर पर पुलिस की टीमें पिछले कई दिनों से तलाश कर रही थी. इस बीच मुखबिर से पुलिस को उसकी लोकेशन कठार के पास पता चली. जिसके बाद सिकरारा पुलिस ने उसे पकड़ने पहुंची तो उसने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में सचिन के पैर में गोली लगी. हत्याकांड में पुलिस को अब बड़ी सफलता हाथ लगी है. घटना को कराने वाले को पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. अब तक बीजेपी नेता की हत्या के मामले में पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखो के पीछे डाल चुकी है।