Citizenship Amendment Act: CAA लागू होने के बाद यूपी में अलर्ट

Share This

Citizenship Amendment Act: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) देश में लागू कर दिया है. सीएए लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से जिलों को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी हुआ है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा तगड़ी है. तीन दिन पहले भी डीजीपी प्रशांत कुमार ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधिकारियों की बैठक ली थी. उन्होंने बैठक में पुलिस अधिकारियों को चौकन्ना रहने के स्पष्ट निर्देश दिए थे.

 

सीएए लागू होने के बाद यूपी में सुरक्षा तगड़ी

 

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि संवेदनशील और अति संवेदनशील जिलों की पहचान कर ली गई है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश को नाकाम बनाने के लिए भी पुलिस तैयार है. पुलिस की नजर सोशल मीडिया पोस्ट पर है. सीएए की अधिसूचना जारी होने के बाद सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

 

डीजीपी ने अलर्ट पर रहने का दिया आदेश

 

बता दें कि डीजीपी प्रशांत कुमार ने सीएए पर पहले भी कहा है कि पुलिस के पास कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है. उपद्रवियों को शांति व्यवस्था भंग करने का मौका नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा था आपात परिस्थिति से निपटने के लिए यूपी पुलिस बल तैयार है. उन्होंने पुलिस की टीम पर भरोसा जताया था. गौरतलब है कि संसद के दोनों सदनों से नागरिकता संशोधन कानून 11 दिसंबर, 2019 में पारित हो चुका है. एक दिन बाद राष्ट्रपति की ओर से कानून पर मुहर भी लग गई थी. नागरिकता संशोधन कानून के अंतर्गत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर-हिंदुओं को भारत की नागरिकता मिलने का प्रावधान है. कोरोना महामारी की वजह से सीएए को स्थगित कर दिया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *