8वें वेतन आयोग पर केंद्र सरकार ने लगाई मुहर तो CM योगी आदित्यनाथ ने PM नरेंद्र मोदी का जताया आभार

Share This

 

केंद्र की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी दे दी है. वहीं केंद्र सरकार के इस फैसले से लाखों लोगों को सीधा फायदा होगा. वहीं केंद्र सरकार के इस फैसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.

महाकुम्भ के पावन अवसर पर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में आज केंद्रीय कैबिनेट द्वारा केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को दी गई मंजूरी अभिनंदनीय है.’विकसित भारत’ के निर्माण के लिए समर्पित केंद्र सरकार के करोड़ों कर्मचारियों की आर्थिक उन्नति को सुनिश्चित करता यह कल्याणकारी निर्णय उनकी जीवन शैली को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा. महाकुम्भ के पावन अवसर पर करोड़ों कर्मचारियों को लाभांवित करते इस निर्णय के लिए उत्तर प्रदेश में कार्यरत केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों की ओर से प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार!”

वेतन आयोग को मंजूरी दे दी

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठवें वेतन आयोग के गठन का निर्णय लिया है. केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा, “प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है. आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति जल्द की जाएगी. मंत्री ने कहा कि 2025 में नये वेतन आयोग के गठन से यह सुनिश्चित होगा कि सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल पूरा होने से पहले इसकी सिफारिशें प्राप्त हो जाएं.”

पेंशनधारकों को लाभ होगा

बता दें कि मोदी सरकार ने गुरुवार (16 जनवरी) को एक बड़े फैसले के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और पेंशनभोगियों के भत्तों में संशोधन के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी. इस कदम से केंद्र सरकार के लगभग 50 लाख कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा. गौरतलब है कि 7वें वेतन आयोग का गठन 2014 में किया गया था और इसकी सिफारिशें एक जनवरी, 2016 से लागू हुई थीं, इसकी अवधि 2026 में समाप्त हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *