जाम का झाम उत्तर प्रदेश में बेहद आम बात है। आए दिन इस तरह की खबरें सामने आती हैं कि जाम में कई वाहन घंटों फंसे रहे। ताजा मामला मुरादाबाद जिले में सामने आया है, जहां आज जाम के झाम में अधिवक्ताओं के चेंबर के बाहर SSP साहब खुद फंस गए। जाम में फंसने के बाद वो अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और गाड़ी से उतरकर लताड़ लगाना शुरू कर दिया। गुस्से में तमतमाए SSP का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद में कचहरी परिसर रोड पर अधिवक्ताओं के चेंबर के बाहर काफी अतिक्रमण हो रहा है। ऐसे में जब एसएसपी हेमराज मीणा अपने कार्यालय से वापस सरकारी वाहन में सवार होकर जा रहे थे तो उनका वाहन वहां से निकलने में लगभग 10 मिनट का समय लगा। इसके बाद वो गाड़ी से उतरकर एकदम एक्शन में आ गए।
एसएसपी ने लगाई लोगों को लताड़
उन्होंने वहां मौजूद लोगों की लताड़ लगाते हुए कहा कि चैंबर्स के आगे वाहन न खड़ा करें। अगर इनकी वजह से अतिक्रमण हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अनेक दो पहिया वाहनों के चालान भी तत्काल यातायात पुलिस द्वारा काटे गए। सूचना मिलने पर सीओ कोतवाली एवं इंस्पेक्टर सिविल लाइन्स भी वहां पहुंच गए। एसएसपी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।ब