UP: सड़क हादसे में सिपाही की मौत, शव देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

Share This

 

यूपी के मथुरा जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई। जब बीती शाम सिपाही का शव उसके गांव पहुंचा तो उनके घरवालों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सिपाही को अंतिम विदाई देने के लिए आस-पास के गांव के लोग भी वहां पहुंचे थे। आम लोगों के साथ कई पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे। सिपाही के परिवार को यूं बिलख-बिलख कर रोता देख वो भी अपने आंसू रोक नहीं पाए।

ऐसे हुआ था हादसा

जानकारी के मुताबिक, टप्पल क्षेत्र के गांव खेड़िया खुर्द निवासी धर्मेंद्र पुत्र ज्ञानेंद्र (26) की मथुरा के नौहझील थाने में पीआरवी 1938 पर तैनाती थी। 10 जनवरी देर शाम धर्मेंद्र ड्यूटी कर बाइक से अपने गांव लौट रहा था। इसी बीच बाजना मिठ्ठोली रोड स्थित माइनर चेक प्वॉइंट पर नशा किये बाइक सवारों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। घायल अवस्था में लोगों ने सिपाही को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने सिपाही को वहां मृत घोषित कर दिया।

भारी तादाद में लोग रहे मौजूद

परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बृहस्पतिवार को नौहझील इंस्पेक्टर की मौजूदगी शव सुरक्षा गारद के साथ गांव पहुंचा। मृतक सिपाही की अंतिम यात्रा में ग्राम व क्षेत्रवासी लोग उमड़ पड़े। सिपाही के अंतिम संस्कार के लिए अपने खेतों पर पहुंचने पर गारद ने अपने साथी को सलामी देकर अंतिम विदाई दी। भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, थाना प्रभारी पंकज मिश्रा व नौहझील थाना इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि देकर परिवार को ढांढस बंधाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *