उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ऑपरेशन खल्लास के तहत पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक लाख रुपये का इनामी बदमाश इफ्तेखार उर्फ शैतान सोल्जर मारा गया। इफ्तेखार पर सात जिलों में हत्या, डकैती, लूट जैसे गंभीर आरोपों में कुल 19 मुकदमे दर्ज थे।
ऐसे हुई मुठभेड़
मुठभेड़ भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा इलाके में हुई। पुलिस को इनपुट मिला था कि इफ्तेखार इलाके में सक्रिय है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया। इस दौरान एक सिपाही राहुल घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके से पुलिस ने एक पिस्टल, दो मैगजीन, सत्रह कारतूस और अट्ठाईस हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। इफ्तेखार 2012 में बाराबंकी से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था और तब से ही उसकी तलाश जारी थी। वह 2006 में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक पुजारी की हत्या और डकैती के मामले में भी वांछित था।
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी अनुराग आर्य ने जानकारी दी कि इफ्तेखार का नाम पुलिस के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल था। उसपर एक लाख का इनाम भी था। ऑपरेशन खल्लास के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है, जो लंबे समय से फरार हैं और जिन पर कई जिलों में गंभीर मामले दर्ज हैं।
बता दें कि इससे पहले सहारनपुर में भी पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश इमरान को मुठभेड़ में मार गिराया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि प्रदेश पुलिस अब संगठित अपराध पर सख्त रवैया अपनाए हुए है और ऑपरेशन खल्लास को गंभीरता से आगे बढ़ाया जा रहा है।
पुलिस अब इफ्तेखार से जुड़े नेटवर्क की भी जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह इतने वर्षों तक किन लोगों की मदद से फरारी की ज़िंदगी जी रहा था। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इफ्तेखार की मौत ऑपरेशन खल्लास के तहत पुलिस की अब तक की बड़ी सफलताओं में से एक मानी जा रही है।