सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने हलचल मचा दी है, जिसमें दो पुलिसकर्मी एक शवयात्रा में अर्थी को कंधा देते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद इसे लेकर लोगों की राय बंट गई है। जहां कुछ लोग इसे वर्दी के भीतर इंसानियत की मिसाल मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे प्रचार के मकसद से वायरल किया गया “पूर्व नियोजित वीडियो” बता रहे हैं।
ये है मामला
बताया जा रहा है कि यह वीडियो पहले मुरादाबाद क्षेत्र में किसी शवयात्रा के दौरान शूट किया गया था, लेकिन अब यह अमरोहा में वायरल हो गया है। पूरे मामले की जानकारी जब अमरोहा पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद को हुई, तो उन्होंने तत्काल जांच के आदेश देते हुए सीओ पुलिस लाइन अभिषेक कुमार को जांच सौंपी है।
एसपी ने स्पष्ट किया कि वीडियो में शामिल पुलिसकर्मियों की पहचान और घटना की सत्यता सामने आने के बाद ही कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।
फिलहाल वीडियो की बारीकी से जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश चल रही है कि क्या यह किसी संवेदनशील क्षण की वास्तविक झलक है या सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज़ बटोरने के लिए जानबूझकर फिल्माया गया दृश्य।
उठ रहे हैं सवाल
सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी अब जहां संवेदनशीलता का प्रतीक बन रही है, वहीं कुछ मामलों में यह अनुशासन और मर्यादा के दायरे में सवाल भी खड़े कर रही है। अब देखना है कि इस वायरल वीडियो की जांच का नतीजा क्या आता है।