वाराणसी एडीजी ने महाकुंभ 2025 के मद्देनजर पुलिस बल को सख्त निर्देश दिए हैं कि बनारस से कुंभ जाने वाले यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। इस आदेश का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुखद और सुरक्षित अनुभव प्रदान करना है। साथ ही उन्होंने इस दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर त्वरित और सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। ये महाकुंभ हर 12 साल के बाद पड़ता है। ऐसे में यहां करोंड़ों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। बनारस के रास्ते भी लाखों लोग प्रयागराज जाएंगे। ऐसे में बनारस के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे यात्रियों से विनम्रता से पेश आएं। उनका कहना है कि श्रद्धालुओं की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनें और उन्हें हल करें। उन्होंने ये भी साफ-साफ कहा है कि यदि किसी यात्री द्वारा पुलिस के अनुचित व्यवहार की शिकायत की जाती है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। शिकायत दर्ज करने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर और कंट्रोल रूम सक्रिय रहेंगे। पुलिसकर्मियों को कुंभ मेले से पहले यात्रियों की विविधता, धार्मिक भावनाओं और आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील होने का प्रशिक्षण दिया गया है।
एडीजी का संदेश
एडीजी ने संदेश देते हुए कहा कि कुंभ एक धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं। ऐसे में हर विभाग के कर्मचारी लोगों की मदद को आगे आएं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि श्रद्धालु यहां से अच्छा अनुभव लेकर जाएं। किसी भी तरह की लापरवाही या दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।