Prayagraj : पहले दिन ही महाकुंभ के मेले में खो गई युवती, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए परिजनों से मिलवाया

Share This

 

कुंभ मेले में लोगों की भारी भीड़ के बीच गुम हो जाना एक आम समस्या है, खासकर जब किसी के पास मोबाइल या संपर्क साधन न हो। ऐसी ही एक घटना महाकुंभ की शुरुआत के पहले दिन ही सामने आई। खासबात ये थी कि उस वक्त युवती के पास मोबाइल फोन भी नहीं था। बावजूद इसके इस मौके पर पुलिस ने तत्परता दिखाई और पुलिस की सूझबूझ और प्रयास से अपने परिजनों के पास पहुंच पाई।

ये है मामला

जानकारी देते हुए महाकुंभ के SSP राजेश द्विवेदी ने बताया कि संगम घाट पर सूचना मिली कि एक युवती भटक गई थी। युवती प्रयागराज में एक छात्रावास में रहती है। वह रातभर भीगने के कारण ठंड से परेशान रही। जैसे ही मामले की खबर पुलिस को लगी तो पुलिस तत्काल ही युवती के पास पहुंची। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता लगा कि उसके पास मोबाइल फोन भी नहीं है, जिस वजह से वो किसी से संपर्क नहीं कर पा रही है। जिसके बाद पुलिस ने उससे उसके परिजनों का नंबर लिया और उसे अपने गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचाया।

योजना हुई सफल

आपतो बता दें कि भीड़भाड़ वाले स्थानों में गुमशुदगी की घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस के पास पहले से एक विशेष योजना थी। इसी वजह से पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से युवती को सुरक्षित उसके परिवार तक पहुंचाया गया। यह घटना पुलिस और समाज के सामूहिक प्रयासों का उदाहरण है, जो मानवता और सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *