SAMBHAL : हाथ में गदा उठाकर चलने वाले DSP ANUJ CHAUDHARY पर उठे सवाल, जांच के आदेश जारी

Share This

 

संभल (उत्तर प्रदेश) में सीओ का गदा लेकर चलने का मामला हाल ही में चर्चा का विषय बन गया है। इस घटना के संबंध में सवाल उठाए गए हैं, जिसके बाद संबंधित अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच पूरी होने के बाद अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले संभल जिले में एक रथयात्रा निकली थी, जिसमें CO अनुज चौधरी के गदा लेकर सार्वजनिक स्थान पर चलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस संबंध में डीजीपी से शिकायत की थी। इसे उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम 3 व 4 के उल्लंघन के साथ वर्दी धारण के संबंध में डीजीपी के सर्कुलर दिनांक 6 अक्तूबर 2014 का स्पष्ट उल्लंघन बताया था। शिकायत मिलने के बाद इस संबंध में एएसपी श्रीश्चंद्र ने आख्या तैयार की। इसमें लिखा कि डीआईजी मुरादाबाद के आदेश पर सीओ के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। अनुज चौधरी को बयान दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया है। जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

लगातार उठ रहे सवाल

हालांकि सीओ उस रथयात्रा के साथ उनकी सुरक्षा के मद्देनजर पैदल चले थे, लेकिन इस वीडियो में वो यूनिफॉर्म पहने दिखाई दे रहे हैं, जिस वजह से इस वीडियो पर कई लोगों ने सवाल उठा दिए। वीडियो सामने आने के बाद लोगों के बीच कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कुछ लोगों ने इसे अनुचित और पुलिस की गरिमा के विपरीत बताया, जबकि अन्य ने इसे उनके निजी विश्वास या प्रतीकात्मकता से जोड़कर देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *