वाराणसी में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के आदेश पर शहर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने 530 स्थानों से अतिक्रमण हटाने के साथ 107 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। शनिवार की देर शाम तक 19 अतिक्रमणकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अफसर का कहना है कि वो शहर में किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि कहीं कोई अतिक्रमण करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये अफसर भी हुए अभियान में शामिल
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान प्रत्येक शनिवार और रविवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया था। शनिवार को इसी आदेश के चलते सुबह 11 बजे से पुलिस सड़क पर कार्रवाई के लिए उतरी थी। इस दौरान पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ कैंट इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा और ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनुराग त्यागी क्रेन लेकर भ्रमणशील नजर आए। इस दौरान एसीपी चेतगंज गौरव कुमार फोर्स के साथ कैंट, विद्यापीठ, चेतगंज क्षेत्र पुलिसकर्मी समूह में भ्रमण कर अतिक्रमण हटवा रहे थे। अफसरों के साथ फील्ड पर उतरी 28 थानों की पुलिस ने 530 स्थानों से अतिक्रमण हटाने के साथ 107 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके साथ-साथ देर शाम तक 19 अतिक्रमणकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बीच सड़क पर खड़े वाहनों पर भी हुई कार्रवाई
जिले में लोग बीच सड़कों पर भी अपने वाहन खड़े कर देते हैं। ऐसे में अतिक्रमण हटाओ अभियान की जद में सड़कों पर बेतरतीब वाहन खड़े करने वालों पर भी कार्रवाई हुई। पुलिस ने 407 वाहनों का चालान और 23 को सीज कर दिया। इस व्यापक चेकिंग अभियान से शहरवासियों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है और पुलिस विभाग की तत्परता को सराहा गया है। यह कदम आगामी महाकुंभ-2025 की तैयारियों के तहत उठाए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।