13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। ये एक विशाल धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान के लिए आते हैं। इस मेले के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखना एक बहुत बड़ी चुनौती होती है। इसी के चलते यूपी पुलिस आज यानी मकर संक्रांति के दिन रेड अलर्ट पर है। मकर संक्रांति के दिन आर अभी तक ढेड़ करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया है। ऐसे में डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी तक सब कुछ अच्छा चल रहा है और पुलिस द्वारा ड्रोन और CCTV कैमरों के माध्यम से हर गतिविधि की निगरानी की जा रही है।
डीजीपी ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, मकर संक्रांति के दिन महाकुंभ में पहुंची भीड़ को देखते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार खुद वहां नजर रखे हुए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि महाकुंभ में सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर हमारी नजर है। आज घाटों पर अत्यंत भीड़ है। ऐसे में हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं। हमारे सभी कंट्रोल रूम के द्वारा लगातार अनुसरण किया जा रहा है। सभी लोग रेड अलर्ट पर हैं। हम लोगों का प्रयास है कि स्नान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।”
50 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
आपको बता दें कि इससे पहले ही यूपी के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने महाकुंभ के सीमावर्ती जिलों सहित प्रयागराज के चारों ओर अभेद्य सुरक्षा का एक चक्रव्यूह बनाये जाने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश पर प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी 7 सड़क मार्गों और उन मार्गों पर पड़ने वाले 8 जिलों में आने-जाने वाले वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के लिए 102 मोर्चे बनाए गए हैं। इस दौरान 50 हजार से अधिक पुलिसकर्मी सड़कों से लेकर घाटों पर तैनात रहेंगे, ताकि कहीं किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए।