CM YOGI के नेतृत्व में UTTAR PRADESH सरकार के 7 साल हुए पुरे, सीएम बोले

Share This

 

उत्तर प्रदेश में रविवार को होली के दिन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार का सात साल पूरा हो गया है. इसपर सीएम योगी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फॉर्म पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी ने लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की सेवा, सुरक्षा और समृद्धि के संकल्प को आज 07 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इन 07 वर्षों में सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के माध्यम से हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सफलता प्राप्त हुई है.’

Image

 

हर सपने को साकार करने के लिए

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ‘यह 07 वर्ष ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ के सृजन को समर्पित रहे हैं. लोक-कल्याण के पथ पर चलते हुए डबल इंजन सरकार प्रदेश वासियों के हर सपने को साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. प्रदेश की जनता-जनार्दन और सभी सहयोगियों का सहयोग-समर्थन के लिए आभार. होली की मंगलमय शुभकामनाएं.’ बता दें कि यूपी में 2017 में बीजेपी की सरकार बनी थी. तब योगी आदित्यनाथ को बीजेपी ने मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया था. इसके बाद 2022 में बीजेपी ने अपनी सत्ता को बचाए रखा और चुनाव में जीत दर्ज की थी.

 

Image

 

उपलब्धियों का कार्यकाल- डिप्टी सीएम

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार के द्वितीय कार्यकाल की नवीनतम उपलब्धियों से समाहित द्वितीय सफल वर्ष के पूर्ण होने पर देश एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन तथा उनके दिए गए सबका-साथ, सबका-विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र के अनुरूप, हमारी प्रदेश सरकार मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गांव -गरीब के विकास व समृद्धि के लिए दृढ़ संकल्पित है. पिछले 7 वर्षों में हमारी सरकार ने स्कूल, सड़कें, बिजली, आवास, शौचालय , रसोई गैस जैसी बुनियादी सुविधाओं समेत सभी क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *