UP DG जेल को बदले होने वाला है साल भर लेकिन अब तक अपडेट नहीं हुई विभाग की वेबसाइट

Share This

 

यूपी पुलिस अपराधियों को पकड़ने से लेकर जांच पड़ताल तक के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रही है। आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ पुलिस विभाग सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव है। हमेशा हर जगह एक्टिव रहने वाला पुलिस विभाग एक मामले में चूक गया। दरअसल, यूपी पुलिस की जेल शाखा की ऑफिशियल बेवसाइट पर अभी भी पुराने डीजी का ही नाम दिख रहा है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है, कि हर छोटी बात को ट्वीट (एक्स) करने वाला यूपी पुलिस विभाग अपनी ही एक शाखा की ऑफिशियल बेवसाइट को अपडेट करना कैसे भूल गया।

बदले अफसर, लेकिन नहीं बदली साइट

जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस के जेल विभाग का कार्यभार बीती साल यानी कि 2023 अप्रैल में आईपीएस एस एन साबत ने संभाला था। उनसे पहले ये जिम्मेदारी आईपीएस आनंद कुमार के पास थी। जब जेल विभाग का कार्यभार आईपीएस एस एन साबत को दिया गया, तो हर कार्यक्रम में भी बतौर डीजी उनका नाम ही दिया जाने लगा, लेकिन हर जगह एक्टिव रहने वाला यूपी पुलिस का जेल विभाग अपनी ही ऑफिशियल वेबसाइट को अपडेट करना भूल गया।

बतौर डीजी दिख रहा पुराने डीजी का नाम

इस वेबसाइट पर आज भी जेल डीजी की जगह आईपीएस आनंद कुमार का ही नाम लिखकर सामने आ रहा है। हालांकि इस वेबसाइट के फ्रंट पेज पर आईपीएस एस एन साबत का ही नाम और तस्वीर लगी है। लेकिन जब आप इस वेबसाइट पर वर्तमान के जेल अफसरों का नाम देखना चाहते हैं, तो सबसे पहले आईपीएस आनंद कुमार का नाम ही बतौर डीजी दिखाई दे रहा है। ऐसे में अब इस बात पर लोगों ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *