अब यूपी में ही ADANI GROUP बनाएगा हल्के एयरक्राफ्ट, तोप और AK-47

Share This

 

उत्तर भारत के एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के नाम से मशहूर कानपुर में अडानी ग्रुप की डिफेंस फैक्ट्रियां बनकर तैयार हैं जिसमे हल्के एयरक्राफ्ट, तोप, AK-47, कार्बाइन, पिस्टल और स्नाइपर राइफल जैसे 41 हथियार बनाए जाएंगे जिनमे इजराइल की तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा। आज सीएम योगी डिफेंस कॉरिडोर की 250 एकड़ में 1500 करोड़ की लागत से बनी फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे जिसमे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।

250 एकड़ में फैली है डिफेंस फैक्ट्री

कानपुर के साढ़ में डिफेंस कॉरिडोर की जमीन पर अडानी डिफेंस का आर्म्स एंड एम्यूनिशन कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है। इसकी गिनती एशिया की सबसे बड़ी गोला-बारूद निर्माण यूनिट में की जा रही है। यहां शॉर्ट रेंज मिसाइलें भी बनाने का काम शुरू हो चुका है। अडानी समूह के मुताबिक, पूरी तरह से ऑटोमेटेड प्लांट में तीनों सेनाओं और पैरामिलिट्री फोर्स को चलते हुए लड़ने के लिए जरूरी सारे हथियार यहां बनाए जाएंगे। ये सारे हथियार हैंड हेल्ड होंगे।

रक्षा के क्षेत्र में क्या अडानी ग्रुप का अहम योगदान

अदाणी समूह की सहायक कंपनी अदाणी डिफेंस ने दृष्टि 10 स्टारलाइनर मानव रहित हवाई वाहन का अनावरण किया है, जिसे आज भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परिष्कृत यूएवी उच्च-धीरज, युद्ध-सिद्ध और स्वदेशी उन्नत हवाई प्रणालियों में रणनीतिक स्वायत्तता और तकनीकी नेतृत्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अदानी डिफेंस, जिसका लक्ष्य क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए भारत को विश्व स्तरीय रक्षा विनिर्माण के लिए एक गंतव्य में बदलना है, ने भारत की पहली मानव रहित हवाई वाहन और छोटे हथियार विनिर्माण इकाइयां स्थापित की हैं। यह वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सुरक्षा और उड़ान योग्यता सुनिश्चित करने के लिए पहली व्यापक विमान रखरखाव सुविधा स्थापित कर रहा है।

17 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

मेक इन इंडिया के तहत यूपी में डिफेंस कॉरिडोर लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, झांसी, चित्रकूट के साथ कानपुर को दिया गया है। पहले चरण में कानपुर नोड के लिए 222 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई थी। यूपीडा के अधिकारियों के अनुसार, “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कानपुर नोड के लिए 21 एमओयू साइन किए गए। इनमें 9 हजार 729 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इन फैक्ट्रियों में करीब 17 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। निवेश करने वाली कंपनियों में अडानी डिफेंस सिस्टम, जेनसर एयरोस्पेस, अनंत टेक्नोलॉजीज और एंड्योर एयरोसिस्टम्स प्रमुख हैं। निवेशकों की मांग के मद्देनजर दूसरे चरण के लिए लैंड बैंक बनाया जा रहा है। अथॉरिटी लैंडबैंक को 200 हेक्टेयर बढ़ाना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *