महाकुंभ 2025 में अब तक 55 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। यह दिव्य और भव्य आयोजन आस्था एवं संस्कृतियों का संगम है, जिसे लेकर दुनिया भर में उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस ऐतिहासिक आयोजन की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। विशेष रूप से, विकृत मानसिकता वाले लोग महिला श्रद्धालुओं की निजता का उल्लंघन कर अशोभनीय वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर साझा कर रहे हैं। महाकुंभ पुलिस ने इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए ऐसे आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।
इनके खिलाफ केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक, महिलाओं के नहाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर बिकने की खबर सामने आने के बााद से यूपी पुलिस का साइबर सेल लगातार इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी रख रही है। इसी क्रम में इंस्टाग्राम अकाउंट @neha1224872024 द्वारा महिला स्नानार्थियों के अशोभनीय वीडियो पोस्ट करने का मामला सामने आया, जिसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस ने मेटा से इस अकाउंट की विस्तृत जानकारी मांगी है और जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा, टेलीग्राम पर CCTV CHANNEL नामक चैनल महिला श्रद्धालुओं के वीडियो को बेचने का दावा कर रहा था। इस चैनल के खिलाफ महाकुंभ के कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मेटा से ली जा रही मदद
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं की निजता और गरिमा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यूपी पुलिस ने इस संदर्भ में मेटा से भी सहयोग मांगा है ताकि इन आपत्तिजनक पोस्टों को तुरंत हटाया जा सके और आरोपितों तक पहुंचा जा सके। इसी बीच अब श्रद्धालुओं को भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।