‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों के गढ़ पर किए गए जबरदस्त हमलों के बाद खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि बौखलाए आतंकी अब इंडो-नेपाल बॉर्डर के जरिए घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी की नेपाल सीमा से लगे सात जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है। अब यूपी पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर चौकसी को कई गुना बढ़ा दिया है।
बॉर्डर पर हाई टेक इंतेज़ाम
बॉर्डर पर निगरानी के लिए हाई-टेक इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन कैमरे और हाई-रेज़ोल्यूशन नाइट विजन डिवाइसेज से लैस सिस्टम के जरिए चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। जिन सात संवेदनशील जिलों में ये सतर्कता बरती जा रही है, उनमें लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और कुशीनगर शामिल हैं।
इन जिलों में अवैध गतिविधियों पर पहले से चल रही कार्रवाई और अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुए सुरक्षा हालातों को देखते हुए, विशेष रूप से संदिग्ध मदरसों, अवैध धार्मिक स्थलों और स्लीपर सेल्स पर निगाहें टिकी हैं। प्रशासन ने हाल के दिनों में कई जगहों पर बुलडोजर एक्शन भी चलाया है।
सुरक्षा एजेंसियों ने बॉर्डर के जरिए भारत में दाखिल होने वाले हर व्यक्ति की गहन जांच शुरू कर दी है। यात्रियों के सामानों की स्कैनिंग स्पेशल मशीनों के जरिए की जा रही है। एसएसबी और स्थानीय पुलिस मिलकर पेट्रोलिंग बढ़ा रही हैं, जबकि खुफिया रिपोर्ट्स को यूपी पुलिस हेडक्वार्टर भेजा जा रहा है।
इसलिए हुआ हाई अलर्ट
गौरतलब है कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त स्ट्राइक की थी। दर्जनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि के बाद आतंकी संगठनों की बौखलाहट सामने आने लगी है। ऐसे में इंडो-नेपाल बॉर्डर अब हाई-अलर्ट पर है।