उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। सरकार और मेला प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। बावजूद इसके जहां एक ओर प्रशासन महाकुंभ को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने में जुटा है, वहीं दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक खबरें फैला रहे हैं। ऐसे ही लोगों के खिलाफ यूपी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
वायरल की जा रहीं झूठी तस्वीरें
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर लगातार कुछ वीडियो और पोस्ट में महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर गलत दावे किए जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं में भ्रम और दहशत का माहौल बनाया जा सके। इनमें गंगा नदी के जल स्तर को लेकर अफवाहें, अव्यवस्था की झूठी तस्वीरें, और दुर्घटनाओं से संबंधित फर्जी खबरें शामिल हैं।
कई लोग इन झूठी खबरों को बिना जांचे-परखे साझा कर रहे हैं, जिससे प्रशासन के प्रयासों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। यूपी पुलिस ने ऐसे अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती बरतते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, अब तक 11 मामलों में 137 सोशल मीडिया अकाउंट को चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाए गए हैं।
रखी जा रही नजर
साइबर सेल लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नजर रख रही है और फर्जी खबरें फैलाने वालों को चिन्हित कर रही है। प्रशासन की ओर से भी जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों से ही सूचना प्राप्त करें।