महाकुंभ मेला भारत का सबसे भव्य और ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों-करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान करने के लिए एकत्र होते हैं। इसे दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला भी कहा जाता है। इस साल ये प्रयागराज में लगा है, ऐसे में करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगाने को प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस भीड़ के मजमें में बहुत से लोग अपनों से बिछड़ भी जा रहे हैं, जिनको यूपी पुलिस उनके परिजनों से मिला रही है। ऐसा ही कुछ मामला एक बार फिर सामने आया है, जहां यूपी पुलिस ने एक बुजुर्ग को उनके परिवार से मिलाया।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, एमपी शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के रहने वाले जगदीश 26 जनवरी को अपने रिश्तेदारों के साथ संगम स्नान के लिए गए थे। इस दौरान वहां इतनी ज्यादा भीड़ थी, कि भीड़ में वह अपने परिजनों से बिछड़ गए। उन्होंने अपने घरवालों को बहुत तलाशा लेकिन कोई नहीं मिला। इधर दूसरी तरफ उनके घरवाले भी काफी परेशान हो गए और उन्होंने पुलिस से मदद मांगी।
आज ही पहुंचे घर
बीते शुक्रवार को एक यूपी पुलिस कर्मी से जगदीश की मुलाकात हुई। उन्होंने पुलिस को अपनी पूरी कहानी बताई और अपना आधार कार्ड दिखाया। बस फिर क्या था यूपी पुलिस ने आधार कार्ड में दर्ज पते के आधार पर उन्हें ट्रेन से उनके घर भेजने की व्यवस्था की। आज यानी कि रविवार की सुबह जगदीश अपने घर पहुंच गए। यूपी पुलिस की इस मदद के लिए बुढार के लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।