महाकुंभ भारत के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में से एक है। इसका आयोजन हर 12 साल में एक बार होता । इस साल इसका आयोजन प्रयागराज में हो रहा है, जिसकी वजह से करोड़ों लोग संगम स्नान को पहुंच रहे हैं। ऐसे में भीड़ की वजह से लोग अपनो से बिछड़ जा रहे हैं। ऐसे लोगों की मदद को यूपी पुलिस कुंभ में तत्पर है। हाल ही में पुलिस ने पश्चिम बंगाल से कुंभ आए एक युवक को उनकी मां से मिलाया। आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला है क्या ?
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल से आए स्वपन दास महाकुंभ 2025 के दौरान अपनी माँ से भीड़ में बिछड़ गए। घटना के बाद, स्वपन दास ने तुरंत कंप्यूटरीकृत खोया-पाया केंद्र में अपनी मां के बारे में जानकारी दर्ज कराई। सूचना मिलते ही यूपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और सभी आवश्यक कदम उठाए।
कुछ ही घंटों में खोज की पूरी
पुलिस ने खोया-पाया केंद्र के सहयोग से सटीक जानकारी जुटाई और कुछ ही घंटों में स्वपन दास की माँ को खोज निकाला। परिवार से पुनर्मिलन की खबर से स्वपन दास और उनकी माँ दोनों को राहत मिली। यह घटना यूपी पुलिस की तत्परता और समर्पण का एक बेहतरीन उदाहरण है, जिसने महाकुंभ के दौरान एक परिवार को पुनः मिलाकर इंसानियत और सेवा की मिसाल पेश की।