LUCKNOW के इकाना स्टेडियम में होने वाले “भारत बनाम इंग्लैंड” मैच को लेकर UP POLICE सख्त

Share This

 

राजधानी लखनऊ में 29 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच में मैच होने वाला है. इस दौरान 50,000 के करीब दर्शकों के पहुंचने का अनुमान है. जिसे लेकर प्रशासन तैयारियों में मशगूल हो गया है. तैयारी के दौरान प्रशासन ने कई सख्त नियम बनाए हैं. खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर मैच के दौरान शहीद पथ पर कोई वाहन नहीं रूक सकेगा.

अधिकारियों के साथ पिछले दिनों बैठक

आपको बता दें कि भारत-इंग्लैंड मैच के दिन भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए लखनऊ पुलिस के आला अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ पिछले दिनों बैठक की है. इस बैठक में यह तय हुआ है कि मैच के दिन रोडवेज बसों का संचालन शहीद पथ पर पूरी तरीके से बंद रहेगा. इस दिन दर्शकों के आवागम के लिए सिर्फ सिटी बस और ऑटो चलेंगे जो की शहीद पथ से होते हुए स्टेडियम तक जा सकेंगे. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से वहां खड़े पाए गए वाहनों को उठाने के लिए भी शहीद पथ पर क्रेन मुस्तैद रहेगी. इस मैच के दौरान शहीद पथ पर रोडवेज बसों पर भी रोक लगा दी गई है, हालांकि दर्शकों की सुविधा के लिए केवल सिटी बसों का आवागमन जारी रहेगा, वहीं ट्रैफिक डायवर्जन का भी सख्ती से सभी को पालन कराया जाएगा.

शहीद पथ पर संचालन रहेगा बंद

वहीं स्टेडियम की सुरक्षा और भीड़ में भगदड़ को कंट्रोल करने के लिए ऑटो स्टेडियम से आधा किलोमीटर पहले ही रोक लिया जाएगा. जहां इन्हें सवारी को उतार कर आगे बढ़ना पड़ेगा. बैठक में यह भी तय हुआ है कि इस दिन सिटी बस और ऑटो के स्टॉपेज भी पुलिस तय करेगी. सिटी बस और ऑटो चालक मनचाहे स्थान पर अपनी गाड़ियां नहीं रोक सकेंगे और ना ही सवारियों को उतर सकेंगे. वहीं जिस दौरान दोनों टीमें आएंगी और जाएंगी उस दौरान पूरा रास्ता रोक दिया जाएगा.

स्थानीय आरडब्ल्यूए के साथ हुई बैठक

लखनऊ कमिश्नरेट के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने स्टेडियम के आसपास स्थित बिल्डिंग के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे कहा है कि अपने अपार्टमेंट के रहने वाले लोगों से मैच के दिन बहुत जरूरी काम होने पर ही निकलने को कहें. उपेंद्र अग्रवाल ने दर्शकों से अपील की है कि मैच देखने आने वाले दर्शक शहीद पथ पर रॉन्ग साइड ना चले. इकाना स्टेडियम की पार्किंग के अतिरिक्त प्लासिओ माल में पार्किंग की जा सकती है. इस दौरान लोग प्लासिओ मॉल में दो गेट से अपनी गाड़ियों को पार्क कर सकेंगे. इनमें पार्किंग में जाने के लिए 5 लाइन लगाई जाएंगी जिससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोग वहां अंदर जा सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *