ईद की नमाज को लेकर UP Police अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी

Share This

आज देश भर में ईद का त्योहार मनाया जाएगा। ईद के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए डीजीपी मुख्यालय ने प्रदेश के संवेदनशील जिलों में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं। खासकर, ईद की नमाज के दौरान ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी अराजक तत्व को माहौल बिगाड़ने का मौका न मिले।

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

हाल ही में अलविदा की नमाज के दौरान कुछ जिलों में वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया था। इसके अलावा, औरंगजेब विवाद को लेकर भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका जताई जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए डीजीपी मुख्यालय ने विशेष इंतजाम किए हैं। संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और रिजर्व पुलिस कंपनियों को भी अलर्ट पर रखा गया है।

इसके साथ ही, जिलों के कंट्रोल रूम और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत मुख्यालय तक पहुंचाने को कहा गया है। प्रशासन ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और उनके खिलाफ समय पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं।

सुरक्षा एजेंसियां भी रहेंगी मुस्तैद

ईद के दिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल को अलर्ट मोड में रखा गया है। सोमवार को त्योहार के दौरान हर क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जाएगी और साजिशों को विफल करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *