अमेरिका के बर्मिंघम शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में यूपी पुलिस के सिपाही आर्यन चौधरी ने अपनी एथलेटिक प्रतिभा से न सिर्फ देश, बल्कि उत्तर प्रदेश का नाम भी रोशन कर दिया है। गाजियाबाद के निवासी और मेरठ में तैनात आर्यन ने एक ही प्रतियोगिता में चार पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई।
आर्यन का ऐतिहासिक प्रदर्शन
22 वर्षीय आर्यन चौधरी ने लॉन्ग जंप में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, वहीं हाई जंप और ट्रिपल जंप में उन्होंने रजत पदक हासिल किए। इसके अलावा 110 मीटर हर्डल दौड़ में कांस्य पदक जीतकर उन्होंने खेल प्रेमियों को चौंका दिया। इतनी कम उम्र में इतने सारे इवेंट्स में पदक लाना, उनकी मेहनत और समर्पण की मिसाल बन गया है।
आर्यन की सफलता के पीछे उनके कोच भी हैं और पथप्रदर्शक भी— उनके पिता चमन सिंह। खुद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्ग जंप के खिलाड़ी रह चुके चमन सिंह ने बीते सात वर्षों से बेटे को व्यक्तिगत तौर पर प्रशिक्षण दिया है। आर्यन ने बचपन से ही खेल के प्रति गहरी निष्ठा दिखाई और अनुशासन के साथ प्रैक्टिस करते रहे।
यूपी पुलिस की ड्यूटी और एथलीट की तैयारियों के बीच संतुलन साधना आसान नहीं होता, लेकिन आर्यन ने यह चुनौती भी सफलता से पार की। सुबह-शाम की नियमित कसरत, तकनीक पर फोकस और मानसिक मजबूती ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पोडियम तक पहुंचा दिया। मेरठ में पोस्टिंग के बावजूद उन्होंने अपने प्रशिक्षण में कभी ढील नहीं दी।
परिवार में जश्न, विभाग में गर्व
आर्यन की इस उपलब्धि ने सिर्फ उनके घर में ही खुशी नहीं पहुंचाई, बल्कि यूपी पुलिस महकमे में भी गर्व की लहर दौड़ गई है। उनके विभागीय अधिकारी और सहकर्मी इस बात से खासे उत्साहित हैं कि ड्यूटी के साथ-साथ वह देश का भी गौरव बढ़ा रहे हैं।