IPS की फिटनेस का फौलादी नमूना! अमेरिका में किया कमाल, देश का बढ़ाया मान

Share This

अमेरिका के बर्मिंघम (अलबामा) में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में हरियाणा कैडर के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी दीपक गहलावत ने पावरलिफ्टिंग में भारत को गौरव दिलाया है। 35+ आयु वर्ग के 74 किलो भारवर्ग में हिस्सा लेते हुए उन्होंने 240 किलो वजन उठाकर पुश-पुल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया।

गांव से ग्लोबल तक का सफर

हरियाणा के निंजामपुर माजरा गांव (सोनीपत) में जन्मे दीपक गहलावत वर्तमान में रोहतक में रहते हैं। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी के रूप में उनकी पहचान प्रशासनिक दक्षता, अनुशासन और फिटनेस के प्रति समर्पण से बनी है। गुरुग्राम डीसीपी हेडक्वार्टर सहित वे राज्य के कई जिलों में बतौर एसपी सेवाएं दे चुके हैं।

Screenshot 2025 07 05 16 54 49 09 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb

पावरलिफ्टिंग जैसे कठिन खेल में पदक जीतना सामान्य बात नहीं, लेकिन दीपक ने इसे अपनी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बना लिया है। प्रशासनिक जिम्मेदारियों से भरे दिन के बावजूद वह नियमित रूप से खुद को प्रशिक्षित करते हैं — और यही संयम उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच तक ले गया।

प्रेरणा के प्रतीक

दीपक गहलावत उन दुर्लभ अधिकारियों में हैं जो न केवल अपने प्रशासनिक कर्तव्यों को कुशलता से निभाते हैं, बल्कि खेलों में भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उनकी यह उपलब्धि युवाओं और अफसरों दोनों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *