आगरा: दबिश देने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, डीसीपी ने दिए जांच के आदेश

Share This

आगरा जिले के अछनेरा क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और ग्रामीणों के बीच उस समय टकराव की स्थिति बन गई, जब सादा कपड़ों में पहुंची एक पुलिस टीम ने चोरी व लूट के एक मामले में नामजद संदिग्ध को गिरफ्तार करने की कोशिश की। गांव छह पोखर में हुई इस कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया और कथित रूप से झड़प में चौकी प्रभारी नवजीत सिंह घायल हो गए।

बिना वर्दी पुलिसकर्मियों को देख भड़के ग्रामीण

गुरुवार रात करीब साढ़े सात बजे दो निजी वाहनों से पहुंची पुलिस टीम ने पहलवान नाम के एक युवक को उसके घर से उठाकर कार में बैठाया। पुलिस के अनुसार वह एक आपराधिक मामले में वांछित था। मगर बिना वर्दी व बिना पूर्व सूचना के आई टीम को देखकर ग्रामीणों में संदेह और नाराजगी फैल गई। देखते ही देखते दर्जनों ग्रामीण जमा हो गए और पुलिसकर्मियों को घेर लिया।

घटना के दौरान हल्की नोकझोंक शुरू हुई, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और हाथापाई में बदल गई। इस दौरान चौकी इंचार्ज नवजीत सिंह के गले में चोट आ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस अफरा-तफरी में उनकी चेन भी छीनी गई। सूचना पर भारी पुलिस बल गांव भेजा गया, जिसने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रण में लिया।

शुक्रवार सुबह डीसीपी पश्चिम अतुल शर्मा खुद अछनेरा थाने पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने चौकी प्रभारी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजने के निर्देश दिए और इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए।

वीडियो फुटेज के जरिए ग्रामीणों की हो रही पहचान

पुलिस अब घटनास्थल पर बनाए गए वीडियो फुटेज की मदद से उन ग्रामीणों की पहचान कर रही है जिन्होंने टीम पर हमला किया था। वहीं, गांव वालों का आरोप है कि बिना जानकारी दिए युवक को जबरन उठा लिया गया, जिससे लोगों का गुस्सा फूटा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *