उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लापता लोगों की खोज करने वाली पुलिस का ही सिपाही खो गया है. यहां पदस्थ एक आरक्षी बीते पांच दिनों से लापता है. उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन जब उसके परेशान माता-पिता पुलिस थाने पहुंचे तो एसपी बोले- आरक्षी के कर्तव्य ठीक नहीं थे, उसको बक्से में नहीं बंद कर लिया है, जो दे दें निकाल कर.
बेटे को खोजकर लाने की गुहार लगाई
हरदोई में डायल 112 में तैनात सिपाही राहुल गौतम का बीते दिनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें उसने विभाग में फैले भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ किया था. मामले के बाद एसपी ने जांच की बात कही थी, लेकिन अब वो सिपाही ही रहस्यम्यी ढंग से गायब हो गया है. उसके माता-पिता बुधवार को एसपी से मिलने पहुंचे और बेटे को खोजकर लाने की गुहार लगाई. साथ ही किसी भी तरह की अनहोनी होने की आशंका भी जताई है. राहुल ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की आशंका भी व्यक्त की थी. ज्ञान प्रकाश ने बताया 13 मार्च तक उनकी बात बेटे से हुई 14 मार्च को डायल 112 के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार यादव ने बताया कि उनका बेटा ड्यूटी पर नहीं आ रहा है, वह गायब है. इसके बाद वह लोग हरदोई आए. यहां खोजने और पता करने के बाद भी बेटे का कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद आज एसपी से मुलाकात कर मामले की शिकायत की. वहीं, इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
सिपाही के कर्तव्य ठीक नहीं थे
सिपाही के परिजनों ने एसपी से मुलाकात के दौरान बेतुकी बयानबाजी करने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित ने बताया कि एसपी ने कहा कि सिपाही के कर्तव्य ठीक नहीं थे, उसको बक्से में नहीं बंद कर लिया है, जो दे दें निकाल कर, आप भी ढूंढों, हम भी ढूंढते हैं. बहजोई, जिला संभल के रहने वाले ज्ञान प्रकाश अपनी पत्नी के साथ एसपी से मिलने पहुंचे थे.
प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था
ज्ञान प्रकाश ने बताया उनका बेटा राहुल यूपी पुलिस में आरक्षी है. वह हरदोई की डायल 112 में तैनात है. 11 मार्च को वो घर से हरदोई ड्यूटी पर आया था. इस दौरान उसने डायल 112 के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार यादव और कांस्टेबल सुरेश सबलोक पर मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया राहुल ने इनकी प्रताड़ना से तंग आकर सोशल मीडिया पर इनकी करतूत को उजागर की थी. जिसमें प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार यादव पर 50 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया था.