लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के एलान के बाद से चुनाव आयोग सख्त हो गया है। इसका सबसे बड़ा जीता जागता उदाहरण यूपी समेत कई राज्यों में देखने को मिला है। यूपी में गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय प्रसाद को एक झटके में पद से हटा दिया गया है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बेहद करीबी और भरोसेमंद अफसर माना जाता है। उनकी जगह 1990 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई जिसके बाद उन्होंने देर रात गृह विभाग कार्यालय पहुँच कर पदभार ग्रहण किया।
दीपक कुमार फिलहाल
उत्तर प्रदेश के नए अपर मुख्य सचिव गृह नियुक्त किए गए आईएएस दीपक कुमार पर आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने की बड़ी जिम्मेदारी है। चुनाव आयोग ने दीपक कुमार के नाम पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है। दीपक कुमार को गृह विभाग की जिम्मेदारी देने के पीछे उनकी बेदाग छवि मानी जा रही है। दीपक कुमार फिलहाल एसीएस, बेसिक शिक्षा विभाग, उ.प्र. सरकार, एआरसी, उ.प्र. ,माध्यमिक शिक्षा विभाग,वित्त विभाग एवं वित्त आयुक्त संस्थागत वित्त, बाह्य सहायता प्राप्त परियोजना विभाग संभाल रहे हैं. वह जालौन, गौतमबुद्धनगर, फिरोजाबाद, पौडी गढ़वाल के मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर भी रह चुके हैं.
रेस में थे तीन नाम
शासन की ओर से चुनाव आयोग को तीन नाम का पैनल भेजा गया था। इसमें अपर मुख्य सचिव लेवल के 1989 बैच के दो अफसर शामिल थे। मनोज सिंह और देवेश चतुर्वेदी 1989 बैच के आईएएस अधिकारी है। मनोज सिंह मौजूदा समय में वन विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं और देवेश चतुर्वेदी के पास नियुक्ति और कृषि विभाग है।