UP Police Bharti: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती मामले में आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगी ये परीक्षा?

Share This

 

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की संभावित तारीख जारी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) 10 फरवरी से शुरू हो सकती है. वहीं, रेडियो संवर्ग के सहायक परिचालक व कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षा व दस्तावेजों की जांच भी आठ फरवरी से हो सकती है. बता दें कि इस तरह की सूचनाओं के लिए अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in देखते रहें. यहां पर भर्तियों से संबंधित जानकारियां अपडेट की जाती रहती हैं.

कौन देगा पीईटी

यूपी पुलिस भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा में 32 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें से सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था. इसमें सफल होने वालों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा. इस परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी.

फिर होगी रेडियो ऑपरेटर भर्ती

यूपी पुलिस हेड रेडियो ऑपरेटर भर्ती परीक्षा अब फिर से छह महीने के भीतर पूरी कराई जाएगी. यह परीक्षा हाईकोर्ट के आदेश पर रद्द कर दी गई थी. अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से यह परीक्षा आगामी छह महीने में कराए जाने का अनुमान है. ये भर्तियां वर्ष 2022 में निकाली गई थीं, लेकिन डिग्री और डिप्लोमा के विवाद के कारण मामला कोर्ट में चला गया था, जिसकी सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 8 जनवरी 2025 को इस परीक्षा को रद्द कर दिया था. हेड रेडियो ऑपरेटर के 936 पदों के लिए 30 और 31 जनवरी 2024 को परीक्षा प्रदेश भर में कराई गई थी. कुल 80 हजार आवेदन आए थे, जिसमें से सिर्फ 40 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *