उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के भागीजोत गांव में एक दुखद घटना घटी है। दरअसल, जिले के रहने वाले एक सिपाही की वर्तमान समय में प्रयागराज कुंभ ने ड्यूटी लगाई गई थी। वो हाल ही में छुट्टी लेकर अपनी सगाई के लिए घर आया था। सगाई के अगले दिन ही उसका शव खेत में पेड़ से लटका मिला। मामले के सामने आते ही महकमे में हड़कंप मच गया। आइए आपको बताते हैं ये पूरा मामला क्या है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, पीएसी के सिपाही लोकेंद्र (27), जो मुरादाबाद की नौवीं बटालियन में तैनात थे और वर्तमान में महाकुंभ में ड्यूटी पर थे, अपनी सगाई के लिए तीन दिन की छुट्टी लेकर घर आए थे। बुधवार दोपहर उनकी सगाई की रस्म पूरी हुई, और 14 फरवरी को शादी की तारीख तय की गई थी। हालांकि, सगाई के कुछ घंटों बाद ही उनका शव गांव के पास एक खेत में यूकेलिप्टस के पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक के दोनों हाथ पीछे की ओर रस्सी से बंधे हुए थे, जिससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। खबर मिलते ही जिला पुलिस वहां जांच के लिए पहुंच गई। पुलिस को जांच के दौरान दो सुसाइड नोट मिले हैं, जिनमें आत्महत्या की बात लिखी गई है और यह भी लिखा है कि वे पिछले 2-3 महीनों से परेशान थे।
दोनों एंगल से जांच कर रही पुलिस
मामले में मृतक के पिता का कहना है कि उनके बेटे की हत्या करके उसे लटकाया गया है। पुलिस सुसाइड और हत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है, और सगाई की खुशियां शोक में बदल गई हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।