उत्तर प्रदेश के पुलिस अफसर कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में अब मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टाडा ने अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ करने के लिए जिले में तीन नई स्वाट टीमों का गठन किया है। प्रत्येक टीम को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अपराध पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन तीनों को नई उम्मीद के साथ जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसलिए लिया फैसला
जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले ही हास्य कलाकार सुनील पाल और मुश्ताक अहमद के अपहरण मामले में स्वाट टीम की नाकामी के कारण एसएसपी ने पूरी स्वाट टीम को भंग कर दिया था। ऐसे में अब नई स्वाट टीमों के गठन से मेरठ में अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने की उम्मीद है। एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने बताया कि इन टीमों में तेजतर्रार पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है, जो जिले में अपराधों की रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ये नई टीमें जिले के एसपी क्राइम के निर्देशों पर काम करेंगी। आइए आपको बताते हैं कि किस टीम में किसे रखा गया है।
पहली स्वाट टीम
प्रभारी: इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार
सदस्य: हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह, धर्मेंद्र कुमार, नरेंद्र नागर, विजय कुमार, अब्दुल कासिम, चंद्र प्रकाश, और अरुण कुमार
पर्यवेक्षण: एसपी क्राइम अवनीश कुमार
दूसरी स्वाट टीम
प्रभारी: इंस्पेक्टर अरुण कुमार
सदस्य: सब इंस्पेक्टर मानवेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल आशुतोष कुमार, खुर्शीद आलम, कांस्टेबल अनुज कुमार, मनोज शर्मा, विशाल सोलंकी, और पंकज कुमार
पर्यवेक्षण: एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह
तीसरी स्वाट टीम
प्रभारी: इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह
सदस्य: हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, अजीत कुमार, सुनील कुमार, अरुण चौहान, और मोहम्मद कामिल
पर्यवेक्षण: एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा