उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी आलोक शर्मा एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप Director, SPG) का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. आईपीएस आलोक शर्मा 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला के रहने वाले है. दरअसल आलोक शर्मा अलीगढ़ स्थित अनूप शहर क्षेत्र के रूपवास गांव के रहने वाले हैं. इनके पिता का नाम वी. दयाल है आलोक ने बी-टेक (मैकनिकल) की पढ़ाई की थी.
एसपीजी यानी विशेष सुरक्षा समूह
केंद्र सरकार द्वारा 16 नवंबर को जारी ऑर्डर के मुताबिक औपचारिक तौर पर उनके नाम की पुष्टि कर दी गई. हालांकि पिछले कुछ दिनों से आलोक शर्मा के नाम की बेहद चर्चा चल रही थी क्योंकि वो SPG यानी विशेष सुरक्षा समूह जैसे अर्ध सैनिक बल में पहले 19 फरवरी 2021 को आईजी पद पर नियुक्त हुए थे. बाद में उनका प्रमोशन अतिरिक्त महानिदेशक यानी एडीजी पद पर हो गया था.
पूर्व एसपीजी निदेशक के निधन के बाद रिक्त था पद
विशेष सुरक्षा समूह जिसे आम बोलचाल की भाषा में एसपीजी के नाम से हमलोग जानते हैं, ये देश की बहुत ही मजबूत और आधुनिक तरीकों से ट्रेंड कमांडो की टीम होती है. देश के प्रधानमंत्री सहित अन्य अति विशिष्ठ लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी को सौंपी गई है. आलोक शर्मा से पहले एसपीजी के निदेशक अरुण कुमार सिन्हा थे, जिनका देहांत 6 सितंबर को हो गया था. दरअसल वो पिछले काफी समय से कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे. अरुण कुमार सिन्हा के देहांत के बाद से करीब दो महीने से एसपीजी चीफ का पद खाली था लेकिन एसपीजी में वरिष्ठ अधिकारी होने के चलते वो पूरे एसपीजी का कमांड कर रहे थे.